22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पत्नी की मौत, पति गिरफ्तार, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

Bokaro News : गांधीनगर थाना अंतर्गत जरीडीह बस्ती रविदास टोला में रोहित दास (38 वर्ष) की पत्नी मोनिका कुमारी (20 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हत्या का आरोप पति पर लगा है. डेढ़ माह पहले दोनों की शादी हुई थी.

गांधीनगर. गांधीनगर थाना अंतर्गत जरीडीह बस्ती रविदास टोला में रोहित दास (38 वर्ष) की पत्नी मोनिका कुमारी (20 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. हत्या का आरोप पति पर लगा है. वह फरार हो गया था, परंतु बाद में उसे पुलिस ने नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही से गिरफ्तार कर लिया. रोहित ने अपनी मर्जी से मोनिका के साथ 10 दिसंबर 24 को मोनिका के साथ शादी की थी.

आरोपी की मां कौशल्या देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह उठी और बहू को जगा हुआ नहीं पाया तो उसके कमरे में गयी. कंबल हटाया तो वह मृत पड़ी हुई थी. रोहित वहां नहीं था. मोनिका के गले में निशान था और मुंह से खून में निकल रहा था. सूचना पाकर थाना प्रभारी पिंटू महथा, एएसआइ श्रीकांत दरवे, राजेश छतरी सहित सशस्त्र बल के जवान पहुंचे और जांच पड़ताल की. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पकड़ा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इधर, जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके वाले धनबाद के टुंडी से पहुंचे. मां द्रोपदी देवी, भाई सुमित रविदास और जीजा रंजीत रविदास ने कहा कि मोनिका की गला घोट कर हत्या की गयी है. इसमें ससुराल के अन्य लोगों की भी संलिप्तता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.

एक महिला के हत्या मामले के 12 वर्ष जेल में रहा है रोहित

आरोपी की मां ने बताया कि उसके तीन पुत्र हैं. रोहित सबसे बड़ा है. दो बेटा बाहर रह कर रोजगार करता है. दूसरा बेटा चंदन दास फिलहाल यहां पर है, जो शुक्रवार की रात अलग कमरे में सोया हुआ था. रोहित की मां कौशल्या देवी और चाचा रामू दास ने बताया कि रोहित हत्या के आरोप में 12 साल बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल से अक्टूबर 2023 में ही बेल पर छुटा था. वर्ष 2010 में रोहित का प्रेम प्रसंग जागेश्वर बिहार के समीप बड़गांव में रहने वाली एक महिला के साथ चल रहा था. वह महिला तीन बच्चों की मां थी. रोहित उस पर शादी करने और पति को छोड़ने का दबाव बना रहा था. महिला तैयार नहीं हुई थी. चार सितंबर 2012 को रोहित बड़ागांव के उस विद्यालय में पहुंचा, जहां वह महिला एमडीएम बनाने का काम करती थी. उसे बाहर बुलाया और चाकू मार पर हत्या कर दी. स्वयं को भी चाकू मार लिया था. इसके बाद वह बेहोश हो गया था. उस वक्त वहां उसकी पिटाई भी हुई थी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. ठीक होने के बाद वह जेल चला गया था. वर्ष 2020 में उसे सजा सुनायी गयी थी. चाचा ने बताया कि रोहित सनकी मिजाज का है.

शव के पास मिला है नोट

पुलिस को जांच के दौरान मोनिका के शव के पास एक कागज मिला है. इसमें लिखा है कि सादर प्रणाम, मैं रोहित एवं मोनिका, हम लोग दोनों अपनी मर्जी से मार रहे हैं. इसमें घर वालों को कोई हाथ नहीं है और बाहर वालों को कोई हाथ नहीं है. हम लोग जी नहीं सके, मर तो सकते हैं साथ में. नीचे दोनों का नाम है. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि शायद रोहित भी अपनी जान देना चाहता होगा, परंतु पत्नी की हत्या करने के बाद उसका मन बदल गया और वह भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel