बोकारो. सावन की रिमझिम फुहारों के बीच शुक्रवार को डीपीएस बोकारो में चल रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव तरंग का सोल्लास समापन हो गया. इसकी अंतिम कड़ी में सावन थीम पर अंतर सदन समूहगान प्रतियोगिता हुई. जमुना हाउस के प्रतियोगियों ने बरसे ला मेघा जलधार हो…, रावी सदन की टीम ने घनन-घनन मेघा बरसे…, चेनाब टीम ने झूले तो पड़ गये…, झेलम सदन के विद्यार्थियों ने ओढ़नी सितारों की…, गंगा हाउस की टीम ने बागों में बहार… व सतलज हाउस की टीम ने कइसे खेलन जइबू सावन मा कजरिया, बदरिया घेरी आई सजनी…की मनभावन प्रस्तुति दी. विद्यार्थियों की वेश-भूषा मन मोह रही थी.
सतलज व झेलम सदन संयुक्त रूप से प्रथम, जमुना व रावी हाउस रहे द्वितीय
बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सतलज व झेलम सदन को संयुक्त रूप से प्रथम, जमुना व रावी हाउस की टीम द्वितीय व चेनाब और गंगा सदन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि संगीत मानसिक व शारीरिक शांति का सबसे उत्तम माध्यम है. यह आनंद व प्रसन्नता देता है. निर्णायक मंडली में विद्यालय के संगीत शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, स्वीटी अनिल कुमार व शुभोजीत मिश्रा शामिल रहे. स्वागत भाषण वाइस हेड गर्ल ईधा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक सचिव आयुष कुमार जायसवाल ने किया. मंच संचालन मीनाक्षी तनु, आशना अग्रवाल, श्रेयसी गुप्ता व उज्ज्वल पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है