चंद्रपुरा, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी हो गयी. संडे मार्केट रोड निवासी सुरेंद्र यादव की बेटी की शादी सात जून को है. इसके लिए घर में जेवरात व कीमती कपड़े सहित अन्य सामान रखे थे. चोर सारा सामान बक्सा और दीवान से निकाल कर ले गये. श्री यादव ने बताया कि रात में इस घर में कोई सोया नहीं था. सभी दूसरे घर में सोये हुए थे. सुबह थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच की. कहा कि बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जायेगा. इधर, चंद्रपुरा स्टेशन के नजदीक हनुमान नगर में डीवीसी के ठेकेदार रंगलाल सिंह के आवास से भी चोरी हो गयी. श्री सिंह परिवार के साथ एक महीने से दिल्ली में हैं. श्री सिंह को घटना की सूचना दे दी गयी है. उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि क्या-क्या चोरी हुआ है.
संडे बाजार में बंद आवास में ढाई लाख के जेवरात की चोरी
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में संडे बाजार नीचे क्वार्टर निवासी संतोष कुमार पांडे के बंद आवास (आरए5/9) से लगभग 2.5 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हो गयी. श्री पांडे की पत्नी अनीता पांडे ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि इलाज के सिलसिले में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 15 दिनों से रांची में थे. 27 मई को दिन लगभग तीन बजे लौटे तो आवास का ताला टूटा हुआ मिला. लॉकर तथा एक अटैची में रखे लगभग 2.5 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. इधर, एसआइ रवि नारायण झा व एएसआइ राजेश छतरी मामले की जांच के लिए पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है