ललपनिया, बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों के नवनियुक्त चौकीदारों ने मंगलवार को उपायुक्त को आवेदन देकर उनकी शीघ्र पासिंग आउट कराने की मांग की है. सभी चौकीदार वर्तमान में पुलिस केंद्र बोकारो में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनका तीन महीने का बुनियादी प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. उनका कहना है कि लेकिन पासिंग आउट नहीं होने के कारण आगे की प्रक्रिया से वंचित हैं. प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद भी अनावश्यक विलंब से परेशानी हो रही है. मालूम हो कि विभिन्न प्रखंडों से 102 चौकीदारों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. चंदनकियारी से 21, नावाडीह से 18, गोमिया से 12, कसमार से 11, बेरमो से 10, चास से 10, पेटरवार से आठ, चंद्रपुरा से सात और जरीडीह से पांच चौकीदार भेजे गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

