सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में पांच दिवसीय छठा सांसद महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मैच में वारसी ब्रदर्स क्लब ललपनिया ने ढोरी एफसी क्लब को 2-0 से हरा दिया. इससे पहले मुख्य अतिथि कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के पुत्र शशि कुमार, राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, भाजपा नेत्री सीमा देवी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मैचों में रेफरी की भूमिका यशविंद्र सिंह, नीरज विश्वकर्मा, सुरेश कुमार किस्कू, राम अयोध्या, मनोज कुमार महतो निभा रहे हैं. कॉमेंट्री बाबू मुंडा ने की. आयोजन समिति के अध्यक्ष जुगनू यादव ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को ट्रॉफी के साथ दो लाख रुपया नकद पुरस्कार दिया जायेगा. उप विजेता को डेढ़ लाख, तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे. आयोजन को लेकर सचिव के लखन यादव, जगेश्वर कुमार, खीरू यादव, शक्ति सिंह, अशोक कश्मीर आदि लगे हैं.
संत अंथोनी उवि जारंगडीह में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
संत अंथोनी उच्च विद्यालय, जारंगडीह में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सीसीएल जारंगडीह कोलियरी के पीओ प्रवीर सेन गुप्ता, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसीस, पूर्व मुखिया मो इम्तियाज अंसारी ने प्रतियोगिात का उद्घाटन किया. इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दम-खम दिखाया. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

