बेरमो कोयलांचल के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की साजिश करने वालों के खिलाफ रविवार को राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के संयुक्त मंच के बैनर तले रविवार को फुसरो में चेतावनी मार्च निकाला गया. इसमें शामिल लोग गांधी चौक करगली गेट से पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, निर्मल महतो चौक फुसरो होते हुए बेरमो थाना के समीप पहुंचे. यहां सभा हुई. इसकी अध्यक्षता भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष व संचालन छात्र नेता राज केवट ने किया. चेतावनी मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और बेरमो के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों की साजिश नहीं चलेगी, बेरमो में गुंडागर्दी नहीं चलेगी, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, आवाज दो हम एक है, जय झारखंड आदि नारे लगाये गये.
सभा को संबोधित करते हुए श्री घोष ने कहा कि बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद और आरएसएस के कुछ लोग बेरमो में गुंडागर्दी कर रहे हैं. इन पर पुलिस कार्रवाई करें. बेरमो का माहौल बिगाड़ने की साजिश करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. माले नेता विकास कुमार सिंह, पंचानन मंडल व भाकपा के जवाहरलाल यादव ने कहा कि मनचले युवक समाज में भय पैदा करना चाहते हैं, जो होने नहीं दिया जायेगा. भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि गांव के लोग भोलेभाले होते हैं और अशांति नहीं चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग चैन से नहीं रहने देना चाहते हैं. जो छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं. आइटी सेल में आपसी भाईचारा को खत्म किया जा रहा है. विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि जहां कानून नहीं पहुंचेगा, वहां जनता पहुंचेगी. उच्चकों को सुधारेंगे. भुनेश्वर केवट के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है.युवाओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप
भाकपा माले, भाकपा, जेएलकेएम, कांग्रेस व झामुमो के कई नेताओं ने कहा कि बेरमो की पहचान शांति और भाईचारा से है. इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. मौजूदा चुनौतियों से लड़ना हम सबकी जिम्मेदारी है. चेतावनी मार्च के जरिये सद्भाव, भाईचारे और कौमी एकता की शुरुआत है. युवाओं को दिग्भ्रमित कर कई घटनाएं की गयी हैं. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत करनी होगी. कई मोर्चे में लड़ाई लड़नी होगी. धन्यवाद ज्ञापन झामुमो के चलकरी सचिव मोईन अंसारी ने किया. मौके पर जेएलकेएम नेता परवेज आलम, कांग्रेस नेता अशोक मंडल, गंगाधर महतो, जगदीश केवट, बालगोविंद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता तेज प्रताप गिरि, बालेश्वर यादव, नारायण केवट, कामेश्वर गिरि, रागिब अंसारी, मोइन अंसारी, सरफराज अंसारी, अभिविलास भगत, मनसू सिंह, अंगेश सिंह, सईद अंसारी, सुनीता देवी, सीमा देवी, मंजू देवी, रेहाना बीबी, शीला देवी, इशरत परवीन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

