Bokaro News : बोकारो सदर अस्पताल में अब मरीजों व उनके परिजनों को चिकित्सक या ओपीडी में जांच के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से वेटिंग भवन का निर्माण कराया गया है. इस वेटिंग भवन में दूर-दराज से आनेवाले मरीजों एवं उनके परिजन आराम कर सकेंगे. साथ ही, रात में रुक भी सकते हैं. भवन के समीप शौचालय बनाया गया है. एक सप्ताह के अंदर भवन को खोल दिया जायेगा.
रोजाना सात सौ मरीजों का होता है इलाज
सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. फिलहाल रोजाना लगभग सात सौ मरीजों का इलाज होता है. जिला अस्पताल होने के कारण सभी प्रखंडों से मरीज रेफर होकर आते हैं. दूर-दराज क्षेत्र से आनेवाले मरीज घरों से अहले सुबह निकलते हैं. अस्पताल खुलने से पहले पहुंच जाते हैं. ऐसे में उन्हें ठहरने में परेशानी होती है. गरमी या बरसात में अस्पताल के अंदर शरण लेनी पड़ती है. ओपीडी के वेटिंग हॉल में लगी कुर्सियों पर मरीजों व उनके परिजनों का कब्जा होता है.
बोले सिविल सर्जन : मरीजों को अब होगी
सुविधा
सदर अस्पताल पर इलाज का दबाव अधिक है. दूर-दराज से आनेवाले मरीजों के परिजन रात में बाहर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश थे. ऐसे में अस्पताल कैंपस में ही ठहरने के लिए वेटिंग भवन का निर्माण कराया गया है.
डॉ अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन, बोकारो
सदर अस्पताल परिसर में वेटिंग भवन का निर्माण पूरा हो गया है. जल्द ही इसे चालू कर दिया जायेगा. एक से दो सप्ताह में भवन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया जायेगा.डॉ एनपी सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बोकारोB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

