ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तिलैया पंचायत के टुटी झरना गांव में मंगलवार की सुबह डोभा में डूबने से रामजी मांझी (52 वर्ष) की मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी के साथ डोभा के बगल में जामुन के पेड़ के पास पहुंचे. जामुन तोड़ कर पत्नी को दिया. पत्नी जामुन बेचने के लिए चली गयी. इसके बाद रामजी मांझी नहाने के लिए डोभा में उतरे तो फिसल कर गहराई में चले गये. तैरना नहीं जानने के कारण डूबने लगे. पास खड़े एक व्यक्ति के हल्ला करने पर लोग पहुंचे और पानी से निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने बीडीओ महादेव कुमार महतो को घटना की सूचना दी. बीडीओ ने थाना को सूचित कर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही, ताकि आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाया जा सके. जगेश्वर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है