Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 की रहने वाली एक 17 वर्षीया छात्रा ने रविवार को बीएसटी थाना में दुष्कर्म का वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में जैनामोड़ निवासी छात्र शिवम कुमार(20 वर्ष) को आरोपी बनाया है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज सिल्ली में दोनों साथ पढ़ते हैं. वहीं जान पहचान हुईं. इस दौरान शिवम ने धोखे से दुष्कर्म किया. साथ ही दुष्कर्म का वीडियो बना लिया, जिससे वह लगातार ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जैनामोड़ से आरोपी शिवम को रविवार को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
दो बाइक के बीच टक्कर में दो युवक घायल
पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओरदाना मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों के बीच टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पेटरवार में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इस घटना में गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल निवासी राजा कुमार प्रजापति (25 वर्ष) और ओरदाना निवासी नीरज कुमार बेदिया(18 वर्ष) घायल हो गये. बताया जाता है कि नीरज कुमार बेदिया ओरदाना चौक के पास बाइक से लगा कर खड़ा था. इसी बीच बोकारो से तुलबुल जा रहे बाइक सवार युवक राजा प्रजापति ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

