एसबी काली काली मंदिर गांधीनगर प्रांगण में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज फहराने के साथ हुई. इसके बाद प्रार्थना का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने भारत माता और भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया और राम मंदिर की सुरक्षा, मर्यादा और गौरव बनाये रखने की शपथ ली. बजरंग दल के जिला सह संयोजक अभिमन्यु पासवान ने कहा कि हिंदुओं को एकजुट रहने की जरूरत है. बेरमो प्रखंड सह संयोजक सत्यजीत पांडे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से लोगों में हर्ष है. प्रखंड के मिलन केंद्र प्रमुख अवि सिंह, भाजपा के पूर्व बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद, पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज तिवारी व सांसद प्रतिनिधि नवीन पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर अभिमन्यु पासवान, अभी सिंह, सत्यजीत पांडे, रघु सिंह, दीपक साहनी , पिंटू साहनी, कुणाल रवानी, सूरज कुमार, सुरेंद्र सिन्हा, अनिल मिश्रा, उमेश प्रसाद, बबलू क्रांति, चंद्रशेखर मुखर्जी, केडी महतो, विनय कुमार, रवि कुमार, मंटू पासवान, रोहन सिंह, गौतम कुमार, सूरज कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

