बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित जुबली पार्क और भगत सिंह पार्क के समीप सड़क के किनारे अवैध रूप से लगने वाली सब्जी की दुकानों को बुधवार को बीटीपीएस प्रबंधन ने हटा दिया. इन दुकानों को सब्जी मार्केट में शिफ्ट जगह दी गयी है. एचओपी सुशील कुमार अरजरिया के निर्देश पर यह कार्रवाई वरीय प्रबंधक सह भू-संपदा अधिकारी सुजीत सरकार व उनकी टीम द्वारा की गयी. लंबे समय से सड़क के किनारे दुकानें लगने और खरीदारी के लिए आने वाले वाहनों के कारण लोगों व वाहनों के आवाजाही में परेशानी होती थी. दुर्घटना की भी आशंका रहती थी. भू-संपदा अधिकारी ने बताया कि सब्जी मार्केट में इन दुकानों के लिए लाइट की व्यवस्था भी करायी जायेगी. कार्रवाई के दौरान अर्घा बासु, सविंदर सिंह, रवि चंद्रन, सुब्रतो पाल, राम प्रवेश ठाकुर और होमगार्ड जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

