12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में गूंजा वंदे मातरम्…

Bokaro News : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए.

बोकारो थर्मल, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट परिसर स्थित तकनीकी भवन के सामने सामूहिक गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर डीवीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों और सीआइएसफ जवानों ने राष्ट्रगीत गाया. इसमें एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, जीएम राजेश विश्वास, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, अजय केस, अखिलेंदु सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक निशा कुमारी, मैनेजर एचआर सुनील कुमार, अंजू बोयपआय, सूरज कुमार तिवारी आदि शामिल हैं. डीएवी स्कूल स्वांग में विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत गाया. प्राचार्या डी बनर्जी ने कहा कि यह गीत बंकिम चंद्र चटर्जी ने सात नवंबर 1875 को लिखा था. यह गीत पहली बार उनकी पत्रिका ”बंगदर्शन” में उनके उपन्यास ”आनंदमठ” के हिस्से के रूप में यह छपा था. सभी को इस गीत का सम्मान करना चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. बोकारो पुलिस की ओर से गोमिया मोड़ में कार्यक्रम किया गया. वक्ताओं ने राष्ट्रगीत सभी को सम्मान के साथ गाना चाहिए. लोगों ने सामूहिक रूप से इस गीत को गाया. मौके पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, मुखिया शांति देवी, पिंटू पासवान, रोहित यादव, महेश स्वर्णकार सहित कई पुलिस पदाधिकारी व स्कूली बच्चे थे. बेरमो थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत गाया. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय गीत में एकता और राष्ट्रीय गौरव की स्थायी विरासत का भाव निहित है. यह कोई साधारण गीत नहीं है, बल्कि ऐसा संकल्प है, जिसने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी. मौके पर बेरमो थाना, बेरमो महिला थाना के एसआइ, एएसआइ और कर्मी उपस्थित थे. ललपनिया स्थित अघनु मांझी चौक में भी कार्यक्रम हुआ. गोमिया सीओ आफताब आलम, बबुली सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, उप मुखिया महारानी देवी, मितन सोरेन, टीटीपीएस अधिकारी विजय चौधरी सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से वंदे मातरम् गीत गाया.

डीएवी कथारा में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित

डीएवी स्कूल कथारा में शुक्रवार को एनसीसी आर्मी विंग के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वंदे मातरम् : सांस्कृतिक गौरव और नागरिक जिम्मेदारी विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम लक्ष्य, द्वितीय शिखा और तृतीय नव्या सिंह रहे. इसके बाद एनसीसी के आर्मी विंग के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ जेएन खान व कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के नेतृत्व में रैली भी निकाली. प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम् की रचना की थी. इस तराने को भारतीय सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का प्रतीक माना जाता है. मौके प र एनसीसी आर्मी विंग के सीटीओ शिव प्रकाश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, संजय महतो, राहुल कुमार, संगीत कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel