22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रबंधन से वार्ता के बाद राकोमयू का आंदोलन स्थगित

Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया.

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बोकारो कोलियरी शाखा का डीडी माइंस का विस्तार कार्य रोको आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. शाम को वार्ता करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में हुई. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जारंगडीह परियोजना की तरह यहां भी 40 हजार रुपया संगठित मजदूर को दिये जाने का प्रपोजल उच्च प्रबंधन को भेजा जायेगा. सिविल विभाग की टीम शिफ्ट होने वाले सीसीएल कर्मियों के आवासों के मरम्मत कार्य का निरीक्षण करेगी. शिफ्टिंग स्थल का भी मुआयना किया जायेगा. अन्य मांगों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. इसके बाद यूनियन ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की. यूनियन नेताओं ने कहा कि वार्ता के बिंदुओं से विधायक कुमार जयमंगल सिंह को अवगत करा दिया गया है. अगर मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई तो पुन: आंदोलन किया जायेगा.

वार्ता में ये थे शामिल

वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओ एलएंडआर शंकर झा, पीओ नवनीत कुमार सिंह, एसओपी विनय टुडू, मैनेजर बीसी शुक्ला, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, सर्वे अधिकारी सुब्रतो राय और यूनियन की ओर से सीसीएल के कार्यकारी अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, एरिया सचिव सुबोध सिंह पवार, बोकारो कोलियरी के दोनों शाखा के अध्यक्ष, सचिव तापस राय, हरिमोहन सिंह, रोशन सिंह, अविनाश सिन्हा, सुनील शर्मा, अभय बारीक, घनश्याम बागरा, मुन्ना सिंह, हेमंत, राजेंद्र तांती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel