लुगु पहाड़ी मार्ग पर तुलबुल चढ़ान के पास मंगलवार को दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. दुर्घटना में तुलबुल के महली टोला निवासी जगरनाथ महली के पुत्र मंसू महली (15 वर्ष) और नैया निवासी स्व सुभाष प्रजापति के पुत्र रवि प्रजापति (34 वर्ष) की मौत हो गयी. तुलबुल निवासी मुन्ना करमाली का पुत्र विक्की करमाली (12 वर्ष), रोगन महली का पुत्र पवन महली (11 वर्ष) और नैया निवासी दिलीप प्रजापति (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. तुलबुल के दोनों घायलों को सीएचसी गोमिया से सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. दिलीप को रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

