भंडारीदह, सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह के प्लांट परिसर से सोमवार को लोहा स्क्रैप की चोरी करते दो महिलाओं को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा. स्क्रैप कई बोरे में भर कर प्लांट परिसर रखा गया था. काफी मात्रा में स्क्रैप प्लांट की चहारदीवारी से पार कर खेत में इकट्ठा कर भी रखा गया था. पकड़ी गयी दोनों महिलाओं को चंद्रपुरा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया. चोरी में शामिल अन्य कई महिला व पुरुष सुरक्षा गार्ड को देख कर भाग गये थे. जानकारी के अनुसार सोमवार को प्लांट परिसर के पूरब दिशा में सुरक्षा गार्ड ने बोरों में भरा स्क्रैप देखा. छानबीन की तो दो संदिग्ध महिला मिली. सुरक्षा गार्ड ने कड़ाई से पूछताछ की तो स्क्रैप चोरी करने की बात स्वीकार की. बताते चले कई माह से प्लांट परिसर में लोहे का स्क्रैप रखा हुआ है. कई दिन से इसकी चोरी की जा रही थी.
आरोपी गिरफ्तार
बेरमो की एक नाबालिग लड़की से दुर्व्यवहार और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में रंजन मिश्रा को बेरमो थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत जोगसर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

