Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी आरओएम रोड सेल लोडिंग प्वाइंट में गुरुवार को ट्रकों में कोयले के लोडिंग कार्य के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गये. विवाद बढ़ता गया व दोनों पक्षों में आपस में मारपीट होने लगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया. अंत में दोनों पक्ष कथारा ओपी थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने दोनों के बीच आपसी समझौता कराया. इधर घटना के बाद लोडिंग प्वाइंट पर पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर दो बजे लगभग पांच घंटे तक लोडिंग कार्य बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न लगभग नौ बजे रोड सेल लोडिंग प्वाइंट-6 पर दोनों पक्ष अपनी-अपनी ट्रकें लोडिंग कार्य स्थल पर पहुंचे. बताया जाता है कि पहला पक्ष डीओ होल्डर मोहन यादव का लिफ्टर छोटू यादव अपने नंबरिंग सिस्टम से पहले अपने ट्रक लोड कराना चाहता था. इस बीच दूसरा पक्ष डीओ होल्डर मो सदाकत का लिफ्टर मो. इस्तियाक भी पहले अपनी ट्रक लोड कराना चाहा. इसी को लेकर दोनों आपस में गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे. बाद में दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे एवं यहां थाना प्रभारी राजेश प्रजापति की मध्यस्थता में एक समझौता वार्ता हुई. जिसमें थाना प्रभारी द्वारा लोडिंग प्वाइंट पर लोडिंग कार्य के दौरान ट्रक ड्राइवर एवं खलासी के अलावा किसी भी व्यक्ति के मौजूद नहीं रहने का निर्देश दिया, ताकि आपसी मारपीट जैसी घटना की नौबत न आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

