कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल (केएससीएस) गांधीनगर में शुक्रवार को दो दिवसीय आचार्य सुदर्शन स्पोर्ट्स मीट शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने मशाल जला कर किया. उन्होंने नवनिर्मित बैडमिंटन कोट का उद्घाटन भी किया. कहा कि जीवन में खेलकूद का बहुत ही महत्व है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी करियर बना सकते हैं. विद्यालय के निदेशक डॉ एसके सिंह व प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
पहले दिन हुई कई स्पर्धाएं
प्रतियोगिताओं में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पहले दिन हुए टॉफी रेस में नयन कुमार, रीयान, आदित्य कुमार, जीवा कुमारी, रोहित सिंह, दृष्टि कुमारी, अनु हांसदा, परिधि कुमारी, सृष्टि कुमारी, अलीशा साइन, निशांत पटेल, दीप कुमार, यश कुमार, बॉल थ्रो में दिव्यांश दुबे, शिवांश गौतम, रिशान हैदर, दृष्टि कुमारी, जिया कुमारी, रिया कुमारी, डिंपी कुमारी, परिधि कुमारी, आध्या कुमारी, प्रशांत कुमार पांडे, ध्रुव कुमार, अर्णव कुमार आदि सफल रहे. मौके पर शहजाद हुसैन, राकेश विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, नारायण ठाकुर, तानसेन, नरेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार साव, विनोद कुमार, समन्वित चक्रवर्ती, निशा कुमारी, पुष्पा कुमारी, निभा पांडे, रितु पांडे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

