गोमिया. गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग गोविंदपुर कोलियरी के सीमावर्ती करमटिया एवं आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को सीसीएल अधिकारियों और पुलिस ने अभियान चला कर अवैध काेयला खनन के लिए बनायी गयी कई सुरंगों के मुहानों को जेसीबी से बंद कराया. इस दौरान बोरा में भर कर रखे लगभग दो टन अवैध कोयला भी जब्त कर लिया. मौके पर थाना प्रभारी रवि कुमार समेत कई पुलिसकर्मी थे.
कोयला लदी दो बाइक के साथ दो लोग पकड़े गये
फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत अमलो परियोजना के वर्कशॉप में मंगलवार को सीआइएसएफ क्यूआरटी ने छापामारी कर अवैध कोयला लदी दो मोटरसाइकिलों (जेएच 09 एवाइ-6033 एवं जेएच 09एएस-6483) के साथ दो लोगों को पकड़ा. पकड़े गये लोगों में नावाडीह थाना क्षेत्र के चपरी निवासी मोहन मुंडा व भेंडरा निवासी मनु सिंह शामिल हैं. सीआइएसएफ ने मोटरसाइकिलों और दोनों लोगों को बेरमो थाना को सौंप दिया. अभियान में सीआइएसएफ इंस्पेक्टर पीके सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक अमित कुमार, आरक्षक मो गुलफराज, बासुदेव पेगु आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है