चास थाना की एक पेट्रोलिंग वाहन को बुधवार की सुबह करीब पांच बजे जोधाडीह मोड़ एसएस कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी पुलिस वाहन हवा में कई फीट उछल गया. दुर्घटना में पेट्रोलिंग वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें सवार एसआइ मुकेश दयाल सिंह, चालक रमेश उर्फ लालु व एक सिपाही सब्बीर हुसैन जख्मी हो गये. दुर्घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े और तीनों पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले गये. यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा ने पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को भी टक्कर मारा, इससे ट्रक के तेल की टंकी फट गयी. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा समेत चालक मौके से भाग निकला. हालांकि बाद में पुलिस ने तलाश कर जोधाडीह मोड़ मुख्य चौक के पास हाइवा के साथ चालक से पकड़ लिया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. चालक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

