चंद्रपुरा, स्थानीय बिरसा मार्केट में बुधवार को बिरसा मुंडा की जयंती, झामुमो नेता फूलचंद सोरेन की पुण्यतिथि औरा रामेश्वर मरांडी का शहादत दिवस मनाया गया. सीटीपीएस प्लांट मोड़ में स्व फूलचंद सोरेन की लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद भुरसाबाद गांव में स्व रामेश्वर मरांडी की शहीद बेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये. बिरसा मार्केट में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लखी हेंब्रम ने कहा कि बिरसा मुंडा झारखंडवासियों के लिए आदर्श हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी. फूलचंद सोरेन ने विस्थापितों का जगाने का काम किया. मौके पर बिगन महतो, अरविंद पांडेय, नारायण मरांडी, सुदर्शन दास, अनूप मुर्मू, सुरेश सोरेन, रथुलाल महतो, महावीर राम, विजय मुर्मू, सोहन श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार आदि थे.
झामुमो नेता फूलचंद सोरेन की पुण्यतिथि मनी
रांगामाटी के मुखिया सह झामुमो नेता फूलचंद सोरेन के पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. सीटीपीएस प्लांट मोड़ में स्थापित उनकी प्रतिमा पर झामुमो नेता अखिलेश महतो ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्व सोरेन ने विस्थापितों को जगाने का काम किया. उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है. मौके पर झामुमो नेता हीरालाल मांझी, जदू महतो, मो समीद, सुभाष महतो, पूर्व प्रमुख अनिल महतो सहित विनोद रविदास, इस्लाम अंसारी, भोला सोरेन, आशा सोरेन, सुरेश तुरी, अरुण किस्कू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

