फुसरो, भरत सिंह पब्लिक स्कूल में सोमवार को बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. स्कूल के निदेशक शत्रुघ्न सिंह व सचिव राजेश कुमार सिंह ने उनके जीवन और प्रसंगों का जिक्र किया. प्रधानाचार्या शिखा चटर्जी ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता, नाटक, चित्रकला, पारंपरिक कला प्रदर्शन, समूह गान का आयोजन किया गया. मौके पर शिक्षक प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, रूबी चटर्जी, बबीता सिंह, सर्वण कुमार, धर्मवीर चौधरी, बीके दास, शिवकुमार सिंह, आरके पाठक, अजीत ठाकुर, सविता गुप्ता, इंद्राणी घोष, नीतू सिन्हा, सीमा कुमारी, संजू कुमारी, सादिक हुसैन, भैरू सिंह, पुतुल मुखर्जी, रजनी वर्मा, खुशबू कुमारी, सिंपू सिंह आदि उपस्थित थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन
डेफोडील्स पब्लिक स्कूल उलगड्ढा में बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इससे पहले निदेशक राजेंद्र कुमार ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया और प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का समापन लोक नृत्य के साथ किया गया. मौके पर गोविंद यादव, गोवर्धन कुमार, समीर नायक, रवि कुमार, नफीस अंसारी, नितेश कुमार, दीपक ठाकुर, जितेंद्र यादव, कमलनाथ टुडू, अनुपमा सिन्हा, अन्नू कुमारी ,अनीता कुमारी, तनुजा कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

