Bokaro News : आरसीएमयू के पांच नंबर धौड़ा स्थित यूनियन कार्यालय में आरसीएमयू एवं महागठबंधन के द्वारा पूर्व सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर कांग्रेस के फुसरो नगर अध्यक्ष सूरज मित्तल ने कहा कि झारखंड के पितामह शिबू सोरेन झारखंड के आदिवासियों और दबे कुचले लोगों की आवाज बने और उनके लिए अनेकों कार्य किये. आरसीएमयू ढोरी क्षेत्र के सचिव शिवनंदन चौहान ने कहा कि शिबू सोरेन के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. बेरमो चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश ने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की. मौके पर मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, बीएंडके क्षेत्र के अध्यक्ष दिगंबर महतो, गणेश मल्लाह, मुरारी प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, आनंद राम, राजेश्वर सिंह, मुन्ना बावड़ी, शशांक शेखर, जयराम सिंह, आनंद विश्वकर्मा, ललन रवानी, जितेंद्र सिंह, रईस आलम, टीकू महतो मुखिया, फूलचंद महतो, सुनील सिंह, अक्षय कश्यप, अर्जुन हांडी, नारायण शर्मा, सचिंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

