9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कारो प्रोजेक्ट : मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आज से होगी पेड़ों की कटाई

Bokaro News : ग्रामीणों के विरोध से रुका था पेड़ों की कटाई का काम

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के विस्तार को लेकर पेड़ों की कटाई का काम 12 सितंबर से फिर से शुरू होगा. सीसीएल प्रबंधन द्वारा प्रशासन को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करने की मांग की गयी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने पेड़ों की कटाई शुरू करने को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. बोकारो से अतिरिक्त सुरक्षा बलों के अलावा सीआइएसएफ जवानों की वहां तैनाती की जायेगी.

रुका गया है प्रोजेक्ट विस्तार

विदित हो कि बैदकारो गांव के दो पक्षों के बीच विवाद के बाद पेड़ों की कटाई का काम पहले रुक गया था. बैदकारो, कारो, चरकपनिया, बड़कीकुड़ी आदि गांवों की जमीन अधिग्रहण कर वर्ष 1991 में कारो खुली खदान की शुरुआत हुई थी. उक्त अधिग्रहीत जमीन से कोयला निकासी कर लिया गया है. अब प्रबंधन के समक्ष कारो बस्ती व कॉलोनी की शिफ्टिंग को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है ऐसे में परियोजना विस्तार के लिए परियोजना से सटे 226.67 हेक्टर वन भूमि की सारी प्रक्रिया पूरी कर वन कटाई का कार्य प्रबंधन द्वारा शुरू किया गया है.

35000 पेड़ों की होनी है कटाई

प्रबंधन का कहना है कि बैदकारो मौजा में 35000 पेड़ काटे जाने हैं. पहले फेज में 6000 पेड़ों को काटा गया था, लेकिन कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनरतले ग्रामीणों ने पेड़ों की कटाई का विरोध करते हुए कहा कि बिना ग्राम सभा किये और वन अधिकार समिति की बिना अनुमति पेड़ों की कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामला थाना भी पहुंचा था. दूसरे पक्ष का कहना था कि माइंस विस्तार होने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. साथ ही, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का भी सृजन होगा.

सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने पर होगी कार्रवाई : सीओ

इस संबंध में बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने बताया कि 12 सितंबर से पेड़ों की कटाई का काम फिर से शुरू होगा. इसमें कोई भी ग्रामीण बाधा उत्पन्न करने का प्रयास नहीं करें. जिन ग्रामीणों को अपनी बात रखनी है, वे कार्यालय में आकर कागजात के साथ अपनी बात रख सकते हैं. उनकी बातों को भी गंभीरता से सुना जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया, तो न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel