तेनुघाट. तेनुघाट स्थित बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा के सरकारी आवास के परिसर में शनिवार को आंधी से एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर रास्ते पर गिर गया. इस वजह से रास्ता बंद हो गया और एसडीओ अपनी गाड़ी से आवास नहीं जा सके. पेड़ के गिरने से बिजली का तार और पोल भी गिर गया. गिरे पेड़ को हटाने के लिए फॉरेस्ट विभाग को फोन किया गया है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व वज्रपात के कारण एसडीओ कार्यालय का कम्प्यूटर, प्रिंटर और जेनरेटर जल गया था.
बाटागली के कई घरों में घुसा नाला का पानी
फुसरो. शनिवार की शाम को लगभग आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण फुसरो नप क्षेत्र के बाटागली में जलजमाव हो गया. मो सादाब, राधेश्याम केसरी, रामजी वर्मा, मो नईम अंसारी, बिनोद कुमार, मो नसीम, मो अलाउद्दीन, सुभाष कुमार, मो अब्दुल, राजू साव, संतोष साव आदि के घरों में बड़ानाला का गंदा पानी घुस गया. इससे लोगों को परेशानी हुई. जलजमाव के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. मो जलालुद्दीन और परवेज आलम ने कहा कि कई सालों से मूसलाधार बारिश होने पर कॉलोनी की दुर्दशा होती है. हर साल नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया जाता है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. लेकिन होता कुछ नहीं है. नगर प्रबंधन की ओर से नालियों की नियमित सफाई नहीं कराये जाने के कारण यह दुर्दशा हुई है. बड़ानाला का निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी सही से नहीं हो पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है