15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रांसपोर्टर के नहीं आने से त्रिपक्षीय वार्ता रही बेनतीजा

Bokaro News : छाई ट्रांसपोर्टिंग को लेकर अब एक नवंबर को डीवीसी चंद्रपुरा में होगी वार्ता

Bokaro News : डीवीसी के बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा पावर प्लांट के ऐश पौंड से विगत साढ़े तीन माह से बाधित छाई ट्रांसपोर्टिंग को चालू कराने को लेकर गुरुवार को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी. इसमें दोनों ही पावर प्लांट से छाई का उठाव करनेवाली पंजाब एवं राजस्थान की कंपनियों के ट्रांसपोर्टरों को एसडीएम द्वारा पत्र देने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते बैठक बेनतीजा रही.

वार्ता मेंं कौन-कौन थे मौजूद :

वार्ता में बेरमो एसडीएम के अलावा डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास,डीजीएम काली चरण शर्मा, चंद्रपुरा के एचओपी वीएन शर्मा, झामुमो नेता अखिलेश उर्फ़ राजू महतो, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि अरुण सिंह, संतन सिंह, विकास सिंह, हाईवा कोयलांचल एसोसिएशन के गुलाब चंद्र महतो, गौरी शंकर, प्रफुल्ल ठाकुर, मुन्ना साव आदि शामिल हुए.

अगली बैठक में सभी की बैठक में डीवीसी बोकारो थर्मल के जीएम राजेश विश्वास ने पंजाब के ट्रांसपोर्टर से एसडीएम की मौजूदगी में मोबाइल पर बात की तो ट्रांसपोर्टर ने उनके नजदीक में किसी की मृत्यु के कारण बैठक मेंं मौजूद नहीं रहने का कारण बताया और शुक्रवार को आने की बात कही.

अगली बैठक में सभी की ससमय मौजूदगी सुनिश्चित करायें :

बैठक बेनतीजा रहने पर, एसडीएम ने अगली बैठक एक नवंबर को दिन के 11 बजे चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में आयोजित करने का पत्र जारी किया. एसडीएम ने जोर दिया है कि अगली बैठक में सभी की ससमय मौजूदगी सुनिश्चित हो, विशेष रूप से ट्रांसपोर्टरों की, ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान निकाला जा सके और बंद छाई की ट्रांसपोर्टिंग को तत्काल चालू किया जा सके.

एसोसिएशन ने रखी पांच सूत्री मांग :

बेरमो एसडीएम के साथ बैठक में हाइवा कोयलांचल एसोसिएशन ने अपनी पांच सूत्री मांगों को रखा. उनकी मांगों में डीवीसी के ऐश पौंड से सिर्फ 10,12,14,16 चक्का वाहन ही बिना ओवरलोड के चलेगी, 75 फीसदी लोकल हाइवा को चलाना होगा, हाईवा एसोसिएशन के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर उचित रेट देना होगा, एसोसिएएन की अनुशंसा पर ही छाई उठाव में वाहन की पासिंग होगी तथा पंद्रह दिनों के अंदर चंद्रपुरा एवं बोकारो थर्मल से सड़क मार्ग से कोयला को चालू करना होगा और प्रबंधन को लिखित में देना होगा शामिल था.

बेरमो विधायक ने भी दोनों एचओपी को लिखा पत्र :

इसके पूर्व बुधवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनूप सिंह ) द्वारा डीवीसी के बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा के एचओपी को पत्र लिखा था. विधायक ने पत्र में उल्लेख किया था कि स्थानीय हाइवा मालिकों द्वारा विगत कई माह से डीवीसी की छाई उठाव का कार्य बंद कर रखा है. उनसे वार्ता करने पर पता चला कि वे डीवीसी द्वारा निर्धारित रेट से संतुष्ट नहीं हैं, जिसके कारण छाई ढुलाई बंद है और पौंड में काफी मात्र में छाई का जमाव हो गया है और पावर प्लांट को चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाइवा मालिकों से वार्ता के बाद मामले का निष्पादन करने का प्रयास किया हूं. उन्होंने प्रबंधन को गंभीरता से वार्ता कर समस्या का समाधान करने और पूर्व की भांति 70 प्रतिशत कोयले का परिवहन सड़क मार्ग से करने का सुझाव दिया था, ताकि कोयला लेकर जानेवाला हाइवा उधर से छाई का उठाव करेगा. इससे दोनों का काम आसानी से चलता रहेगा.

छाई उठाव को लेकर सभी गंभीर :

वार्ता बेनतीजा रहने पर झामुमो नेता अखिलेश महतो ने इसका ठीकरा डीवीसी प्रबंधन के माथे पर फोड़ते हुए कहा कि डीवीसी अपने ट्रांसपोर्टर को बैठक में नहीं बुला पायी और बैठक बेनतीजा रही. बेरमो एसडीएम ने मामले में कहा कि ट्रांसपोर्टर के नहीं आने के कारण बैठक बेनतीजा रही. कहा कि छाई उठाव को लेकर सभी गंभीर हैं. बेरमो विधायक भी चाहते हैं कि समस्या का समाधान हो और हाइवा मालिकों को उचित रेट मिले. साथ ही सड़क मार्ग से 75 फीसदी कोयला की ट्रांसपोर्टिंग हाइवा से हो और इसका लाभ वाहन मालिकों को मिले.

डीवीसी ने पुरानी बात दुहरायी :

मामले को लेकर डीवीसी के वरीय जीएम (ओएंडएम) मधुकर श्रीवास्तव से कई बार संपर्क किया गया, परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. जबकि जीएम ऐश मैनेजमेंट सिस्टम राजेश विश्वास ने कहा कि बैठक में ट्रांसपोर्टर के नहीं आने का कारण उसके नजदीक के रिश्ते मेंं किसी की मृत्यु हो गई थी, शुक्रवार को आने की बात कही है. जीएम ने कहा कि स्थानीय स्तर पर एक दिन से ज्यादा प्लांट नहीं चलाया जा सकता है और कभी भी प्लांट को बंद किया जा सकता है. मामले से डीवीसी मुख्यालय को अवगत करवा दिया गया है. कहा कि छाई की ढुलाई आरंभ भी हो जाती है तो वर्तमान में जो पौंड की स्थिति है, पावर प्लांट को दस दिनों के लिए बंद करना ही पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel