कथारा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांध पंचायत के महलीबांध रवानी टोला में मंगलवार की रात को चोरों ने सीसीएल के 500 केवीए ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर लाखों रुपये के कॉपर तार व पार्ट्स ले गये. इसके कारण कई टोला में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. जानकारी गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो की अनुशंसा पर 16 अप्रैल 2023 को सीसीएल द्वारा यह ट्रांसफार्मर लगाया गया था. बुधवार की सुबह ग्रामीणों को चोरी का पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की. मौके से चोरों की एक जोड़ी चप्पल, दस्ताना व सब्बल मिला.
पहले भी हुई है चोरी की घटनाएं
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि एक-डेढ़ माह से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से कॉपर तार व पार्ट्स की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. 30 अक्तूबर को बेरमो बहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जारंगडीह कोलियरी बाबू क्वार्टर शिव मंदिर के निकट दामोदर नदी में बने इंटेक वेल से झारखंड सरकार के ट्रांसफार्मर और 20 नवंबर की रात कथारा क्षेत्र के आरआर शॉप जारंगडीह गंगोत्री कॉलोनी परिसर में रखा 160 केवीए ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर तार व पार्ट्स की हुई थी. पुलिस अभी तक इन घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

