Bokaro News : कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत आरआर शॉप जारंगडीह परियोजना के कथारा स्थित गंगोत्री कॉलोनी की चहारदीवारी में सुरंग बना कर चोरों ने कैंपस के अंदर लगभग छह फीट ऊपर स्टैंड पर रखे 160 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को नीचे जमीन पर उतार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद कीमती कॉपर सहित अन्य बिजली पार्ट्स पुर्जे चोरी कर ले गये. घटना बुधवार बीते रात लगभग एक डेढ़ बजे की है. उक्त ट्रांसफॉर्मर की कीमत पांच लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है. चोरी की घटना के बाद कॉलोनी सहित सावित्री कॉलोनी की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. दूसरे दिन जब सुबह में कॉलोनी निवासियों को क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना परियोजना एवं क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग को दी. क्षेत्रीय सुरक्षा गश्ती दल के प्रभारी इबरार हुसैन सहित अन्य जवान घटनास्थल पहुंच कर कॉलोनी वासियों से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर इसकी लिखित सूचना स्थानीय बोकारो थर्मल थाना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. चोरी घटना के बाद से से कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति ठप है. मालूम हो कि 15 दिन पहले भी चोर जारंगडीह कोलियरी बाबू क्वार्टर शिव मंदिर के निकट से ग्रामीण पेयजलापूर्ति के लिए लगे ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त कर कॉपर सहित अन्य उपकरण खोलकर ले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

