कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र में अतिथि गृह के निकट नाइन जीरो बिजली सबस्टेशन में 500 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे जल गया. इसके कारण कथारा एक नंबर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हुई. सुबह कॉलोनी के लोग सबस्टेशन पहुंचे. लोगों की मांग पर जब तक ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं हो जाती है, तब तक के लिए ऑफिस कॉलोनी व भलटोंगरिया बस्ती के लिए लगे ट्रांसफार्मर से कनेक्शन दोपहर तीन बजे दिया गया. कथारा कोलियरी इएंडएम विभाग के सहायक अभियंता फिरोज आलम ने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है