12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नावाडीह में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bokaro News : दुकानों में घुसा पानी, सड़कों पर जलजमाव, उफान पर नदी-नाले

Bokaro News : गुरुवार की सुबह आठ बजे से 10 बजे तक नावाडीह में हुई मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. झमाझम बारिश के दौरान नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क पर पानी की तेज धारा बहने लगी. वहीं नावाडीह बाजार की आधा दर्जन दुकानों में पानी घुस गया. घंटों मशक्कत के बाद पानी बाहर निकाला गया. सड़क पर जलजमाव से वाहन चालकों व राहगिरों को भारी कठिनाई उठानी पड़ी. बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. स्कूल से बच्चे भींगते हुए घर जाते देखे गये, जबकि बारिश के कारण नावाडीह मुख्य बाजार, बैक ऑफ इंडिया, प्रखंड मुख्यालय, डाकघर, पेट्रोल पंप व दुकानों में सन्नाटा पसरा रहा.

नावाडीह बस स्टैंड का नाला टूट जाने से बारिश का पानी फुसरो-नावाडीह मुख्य पथ पर तेज धार में बहता रहता है. जबकि नाला में तेज बहाव के कारण नावाडीह चौक पर स्थित रणविजय सिंह के मार्केट की सत्यनारायण वस्त्रालय, गायत्री मेडिको, मां भवानी सैलून, शंकर जेनरल स्टोर, ए टू जेड स्टोर एवं गणेश होटल जल मग्न हो गया.

नदी पार नहीं करने की अपील :

बारिश के कारण प्रखंड की जामुनिया नदी सहित नावाडीह तरवा जोरिया एवं बगजोबरा नाला पूरे उफान पर है. नावाडीह के बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने जामुनिया नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदी नहीं पार करने की अपील करते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है.

खेतों में लगी फसल को नुकसान :

बताते चलें कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुएं, तालाब के साथ-साथ किसानों की खेतों में पानी से लबालब भर गये हैं. वहीं खेतों से धान का बिचड़ा बह गया है. पिछले एक माह से लगभग हर दिन हो रही बारिश से किसानों की मक्के के फसल व हरी सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel