बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर प्रोजेक्ट के बिजली घर के समीप सुरक्षा गार्डों के गश्ती दल पर मंगलवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे एक दर्जन से ज्यादा चोरों ने हमला कर दिया. गार्डों की पिटाई की. इससे गार्ड रामेश्वर यादव,बु टू मंडल और सामा साव गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में एरिया और स्वांग से आयी सुरक्षा टीम ने तीनों को कथारा एरिया हॉस्पिटल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रामेश्वर यादव व सामा साव को बीजीएच रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर शौकत अली ने बोकारो थर्मल थाना में लिखित सूचना दी है.
दो टन अवैध कोयला और छह मोटरसाइकिलें जब्त
सीसीएल कथारा क्षेत्र और स्वांग-गोविंदपुर फेज टू परियोजना की सुरक्षा टीम ने बुधवार को दो टन अवैध कोयला और कोयला चाेरों की छह मोटरसाइकिलें जब्त की. कोयला स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक में जमा कर दिया और मोटरसाइकिलों को बोकारो थर्मल थाना को सुपुर्द कर दिया गया. कोयला चोर भाग गये. छापामारी में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, सुरक्षा प्रभारी, सुरक्षा व होम गार्ड के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

