फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा होल्डिंग टैक्स का गलत एसेसमेंट दिखाने वालों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ बढ़ेगा. इसके लिए फुसरो नप की ओर से एक जांच कमेटी बनायी गयी है. जांच कमेटी में रितिका प्रिंटेक प्राइवेट लीमिटेड के टैक्स कलेक्टर के अलावे फुसरो नप के राजस्व निरीक्षक एवं नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जिसमें नोडल पदाधिकारी के रूप में सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार दास, सिकंदर कुमार साव, रमेश कुमार महतो, नितेश कुमार पांडेय, टैक्स कलेक्टर प्रताप तुरी वार्ड संख्या एक से सात, विश्वकर्मा कुमार वार्ड संख्या आठ से 12 व 24, 27, 28, दिनेश कुमार वार्ड संख्या 13 से 18 व 23, 25, मनोज कुमार मल्लाह वार्ड संख्या 20, 21 व 26, रमेश महथा वार्ड संख्या 19 व 22 री-एसेसमेंट का कार्य कर रहे है.
भवन, जमीन की फिर से होगी मापी
सूत्रों के अनुसार गठित टीम की ओर से फुसरो नप क्षेत्र में बने मकान, दुकान, होटल, लॉज, स्कूल, कॉलेज, खाली जमीन आदि का री-एसेसमेंट (फिर से मापी) किया जायेगा. जो भी पहले हुए एसेसमेंट के दौरान अपना निर्माणधिन भवन व खाली जमीन का गलत जानकारी दिये है उसका री-एसेसमेंट होगा.
क्या कहते हैं फुसरो नप के प्रशासक
फुसरो नप के प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि गठित टीम की ओर से री-एसेसमेंट किया जा रहा है. जो भी होल्डिंग टैक्स को लेकर अपना गलत एसेसमेंट दिखाये हैं उसे बढ़े हुए टैक्स को जमा करना है. टैक्स को जमा नहीं करने वालों को नोटिस भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

