राकेश वर्मा, बेरमो, बेरमो अनुमंडल का केबी कॉलेज शिक्षकों की भारी कमी का दंश झेल रहा है. यहां स्थायी शिक्षकों के स्वीकृत पद 31 हैं. लेकिन फिलहाल मात्र छह शिक्षक के अलावा एक प्राचार्य कार्यरत हैं. आवश्यकता आधारित (नीड बेस) शिक्षकों की संख्या आठ है. वहीं, एफवाइयूजीपी (फोर इयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम) में विद्यार्थियों की संख्या 28 सौ है. इसमें छात्राएं 60 फीसदी हैं. कॉलेज में शिक्षकों की कमी को लेकर प्राचार्य द्वारा विश्वविद्यालय को समय-समय पर पत्राचार किया जाता रहा है. कुछ माह पूर्व कॉलेज के दो स्थायी शिक्षकों को गोमिया स्थित डिग्री कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया. इसमें इतिहास के शिक्षक मनोहर कुमार तथा इकोनॉमिक्स के नीतिन चेतन तिग्गा हैं.
कला विभाग में स्थिति
विषय स्वीकृत पद स्थायी शिक्षक नीड बेस शिक्षकहिंदी 03 01 01अंग्रेजी 02 01 —
बांग्ला 01 — 01उर्दू 01 — —-दर्शन शास्त्र 03 — —– (चास से एक शिक्षक डेप्यूटेशन पर थे, जो नहीं आते हैं)इतिहास 03 —- 02
राजनीति शास्त्र 02 01 01अर्थशास्त्र 02 — 01मनोविज्ञान 01 — 01मानवविज्ञान 01 — —
समाजशास्त्र 02 01 —-विज्ञान विभाग में स्थितिभौतिकी 02 01 —रसायन शास्त्र 02 01 —गणित 02 — 01जंतु विज्ञान 02 01 —वनस्पति शास्त्र 02 — 01
कॉमर्स : 350 विद्यार्थियों में एक भी शिक्षक नहीं
काॅमर्स में विद्यार्थियों की संख्या 350 के करीब हैं, लेकिन इस विषय के लिए पोस्ट की स्वीकृति नहीं है. कॉमर्स में एक भी शिक्षक के नहीं रहने के कारण स्थानीय संजीत कुमार को कॉलेज प्रबंधन सेल्फ फाइनेंस से शिक्षण का कार्य ले रहा है. काॅमर्स में पूर्व में एक शिक्षक आरपीपी सिंह पदस्थापित थे, लेकिन जनवरी में उनका ट्रांसफर हो गया.बीबीए व बीसीए में भी शिक्षकों का है टोटा
बीसीए के करीब डेढ़ सौ विद्यार्थी हैं, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं रहने के कारण कॉलेज प्रबंधन सेल्फ फाइनेंस से दो शिक्षकों से अध्यापन का कार्य ले रहा है. बीबीए में भी विद्यार्थियों की संख्या 70 के आसपास है. लेकिन शिक्षक एक भी नहीं है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा सेल्फ फाइनेंस से एक शिक्षक से अध्यापन कार्य लिया जा रहा है. प्रो लक्ष्मी नारायण राय, प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण परेशानी तो है, लेकिन शिक्षण कार्य रुकने नहीं दिया जा रहा है. शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर विश्वविद्यालय को पत्राचार किया जाता रहा है.बेरमो में विवि की एकमात्र अंगीभूत इकाई है यह कॉलेज
बेरमो कोयलांचल में एकमात्र केबी कॉलेज बेरमो विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है. वर्ष 1964 से स्थापित यह कॉलेज कई वर्षों तक रांची विश्वविद्यालय से जुड़ा रहा. इसके बाद विनोबा भावे विश्वविद्यालय से वर्षों तक जुड़ा रहा. वर्तमान में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय से जुड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

