बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी के एसटीपी का निर्माण कार्य करने वाली भरतजी पटेल कंपनी के कोनार नदी किनारे स्थित कार्यस्थल से सोमवार की रात लगभग साढ़े बारह बजे लगभग एक लाख रुपये के कॉपर केबल की चोरी हो गयी. नाइट गार्ड किस्टू ने इसकी सूचना कंपनी के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर डीडी जहांगीर, सुपरवाइजर राजेश सिंह और संवेदक रंगनाथ चौबे को दी.
आधा केबल जंगल में छोड़ा
कंपनी के कई अधिकारी व पुलिस की रात्रि गश्ती टीम पहुंची. पास के जंगल में लोगों और पुलिस को आता देख चोर आधा केबल छोड़ कर भाग गये. मंगलवार की सुबह कंपनी के लोगों ने जंगल में जाकर खोजबीन की तो क्षतिग्रस्त किये गये पचास-पचास मीटर के कॉपर केबल मिले. वहां एक कुल्हाड़ी भी मिली. क्षतिग्रस्त केबल की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

