Bokaro News : फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित जगदीश प्रजापति की दुकान (गैरेज) में बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर 80 हजार की संपत्ति ले भागे. भुक्तभोगी जगदीश प्रजापति ने बताया कि बुधवार की देर रात को दुकान बंद कर वह पटेल नगर स्थित अपने आवास चले गये थे. गुरुवार की सुबह दुकान पहुंचे तो देखा दुकान के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा है और दुकान में रखा सामान बिखरा हुआ है. दुकान में रखा वाहनों की चार बड़ी बैट्री, केबल एवं कई औजार गायब थे. सूचना पर बेरमो थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस ने दुकान के आसपास की सीसीटीवी को खंगाला, सीसीटीवी में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों का तस्वीर कैद हो गयी है. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. भुक्तभोगी प्रजापति ने बताया कि इससे पूर्व भी गैरेज से जेसीबी वाहन की वायरिंग का केबुल चोरी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

