चंद्रपुरा आवासीय कॉलोनी स्थित जुरासिक पार्क के समीप सोमवार को खड़ी दो कारों को संडे मार्केट निवासी गगनदीप सिंह ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसमें वह हॉकी स्टीक व बांस की बल्ली से कारों के शीशे तोड़ते दिख रहा है. क्षतिग्रस्त कार नंबर जेएच 09 बीएफ 8883 मनीष कुमार और जेएच 09 एएक्स 1313 डीवीसी कर्मी रघुवीर सिंह की है. दोनों ने चंद्रपुरा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ कार क्षतिग्रस्त करने और कार के डेस्क बोर्ड में रखे रुपये की चोरी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. रघुवीर सिंह ने आवास में जाकर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही उसकी तलाश
घटना के बाद स्थानीय लोग युवक को पकड़ने के लिए दौड़े तो वह भाग गया. कारों के मालिक दो घंटे तक उसकी खोजबीन करते रहे, मगर वह पकड़ में नहीं आया. अंतिम बार उसे चंद्रपुरा स्टेशन के उत्तरी साइड पर देखा, लेकिन यहां से भी वह भाग गया. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है. पुलिस उसकी खोज कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सनकी है और पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है. छठ पर्व पर जुरासिक पार्क में लगे मेले में झूले वाले के साथ और डीवीसी कर्मी ध्रुव कुमार के साथ मारपीट की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

