फुसरो, प्रभात खबर की ओर से रविवार को आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बेरमो कोयलांचल के मुख्य शहर फुसरो बाजार में किया गया. मौके पर व्यवसायियों ने फुसरो नगर परिषद से फुसरो बाजार के लिए अलग दमकल वाहन की व्यवस्था करने की मांग की. कहा कि फुसरो बाजार में 2600 से अधिक दुकानें हैं. अगलगी की घटना होने पर सीसीएल व डीवीसी का दमकल वाहन आने में देरी होती है और इसके कारण भारी नुकसान होता है. फुसरो बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण अक्सर जाम की समस्या लगी रहती है. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना पड़ता है.
इन्होंने क्या कहा
प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि फुसरो बाजार की कई दुकानों में अगलगी की घटना घट चुकी है. दमकल वाहन के आने में देरी होने से ज्यादा नुकसान होता है. अमन बरनवाल ने कहा कि यहां ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी होती है. इसके कारण बाजार आना नहीं चाहते हैं. उमेश महतो ने कहा कि दूरी के कारण समय पर दमकल वाहन फुसरो बाजार पहुंच नहीं पाता है. इसमें ट्रैफिक व पार्किंग की असुविधा भी आड़े आती है. गुड्डू जैन फुसरो बाजार से सरकार व फुसरो नगर परिषद को राजस्व मिलता है. लेकिन फुसरो बाजार के दुकानदारों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. सोहन बरनवाल ने कहा कि यहां के व्यवसायी ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था के लिए कई बार मांग कर चुके हैं. लेकिन जिम्मेवार विभाग इस पर ध्यान ही नहीं देता है. बैभव चौरसिया, अध्यक्ष, युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने कहा कि फुसरो नगर परिषद से दमकल व्यवस्था की मांग की जा चुकी है. लेकिन अधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था के लिए भी अक्सर मांग करते आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

