बोकारो थर्मल पावर प्लांट से निशन हाट पुलिया होते हुए ऐश पौंड तक जाने वाली क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत का काम ढाई माह बाद फिर गोविंदपुर के रैयतों ने रोक दिया है. उनका कहना है कि प्रबंधन ने घोषणा के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं दिया है. मालूम हो कि दिसंबर 2024 में पांच नंबर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसकी मरम्मत का कार्य गोविंदपुर के रैयतों के विरोध के कारण नहीं हो पा रहा था. उनका कहना था कि पाइप फटने से उनके खेतों में छाई भर गयी है और फसल का नुकसान हुआ है. इसके एवज में उन्हें पावर प्लांट की कंपनियों में एएमसी–एआरसी के तहत नियोजन दिया जाये. बाद में एचओपी के निर्देश पर वरीय जीएम ओएंडएम ने रैयतों से बातचीत की. इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

