चंद्रपुरा. दामोदर घाटी निगम, चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र में डीवीसी विक्रेता जागरूकता बैठक मंगलवार की देर शाम आयोजित की गयी. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने उपस्थित वेंडर के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि डीवीसी की उन्नति में इन सबों की भूमिका अहम है. विकट परिस्थिति में भी ये सभी डीवीसी के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने बैठक में कई नयी समस्याओं का समाधान कर काम में पारदर्शिता लाने के लिए कई सुझाव भी दिये. वेंडर द्वारा किये गये प्रश्नों का जवाब देकर समस्या का समाधान भी सुझाया. ब्रिज विभूति विलोचन ने लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दी. संचालन निशा कुमारी ने किया. राजीव रंजन कुमार,अंशुमान अनुतोष एक्का, विनोद बरूरी ने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये. इस अवसर पर बैठक में उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, राजीव रंजन ओझा, राजीव रंजन कुमार, दिलीप कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार चौबे, एलपी गुप्ता वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो, सत्येंद्र कुमार, दीपक मंडल, अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, रंजन कुमार, वेंडर कुंदन टुडू , श्रीचंद वास्के, प्रवीण कुमार सिंह, बीके सिंह, सोहनलाल श्रीवास्तव, के एल प्रसाद, जगन्नाथ मुंडा आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है