तेनुघाट, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत में पाइप लाइन बिछाने को लेकर बिना एनओसी लिये सड़क को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. पतकी रोड से बागजोबारा तक इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से पिछले वर्ष कराया गया था. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछायी जा रही है. यूनिप्रो कंपनी द्वारा लगभग आधी सड़क को तोड़ दिया जा रहा है. सड़क निर्माण के संवेदक का कहना है कि अभी तक योजना की पूरी राशि का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है. क्षतिग्रस्त सड़क को देख कर क्या विभाग भुगतान आगे करेगा. इसकी सूचना विभाग को दी है. इस मामले में ग्रामीण विकास कार्य विभाग के सहायक अभियंता निहार रंजन ने कहा कि सूचना मिली है कि किसी संवेदक द्वारा सड़क को क्षति पहुंचायी गयी है. वरीय अधिकारियों को सूचित कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पथ निर्माण विभाग से बिना एनओसी लिये कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

