बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट से बिजली उत्पादन बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहा. ऐश पौंड से छाई का उठाव शुरू नहीं हो पाने के कारण डीवीसी चेयरमैन के निर्देश पर मंगलवार की रात लगभग 11 बजे से प्लांट से उत्पादन बंद करना पड़ा. इस प्लांट के बंद होने से डीवीसी को प्रतिदिन छह करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही ए पावर प्लांट से जिन राज्यों व संस्थानों को बिजली की सप्लाई की जा रही थी, उसे बिजली खरीद कर सप्लाई करना पड़ेगा और इससे अलग से नुकसान उठाना पड़ेगा. मालूम हो कि इस प्लांट से झारखंड राज्य के अलावा पंजाब, दिल्ली सहित कोल इंडिया को बिजली की सप्लाई की जाती है.
ऐश पौंड पर ही खतरा दिखने लगा
बुधवार को बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने कहा कि चार माह तक किसी तरह से ऐश पौंड में छाई गिरायी गयी. अब ऐश पौंड पर ही खतरा दिखने लगा. बिहार में चुनाव के कारण डालमिया की सीमेंट फैक्ट्री में ड्राई ऐश कम मात्रा में जाने का असर भी पावर प्लांट को चलाने पर पड़ा. ऐश पौंड से स्मूथली छाई का उठाव शुरू होने के बाद ही पावर प्लांट को लाइटअप किया जा सकेगा. कहा कि ऐश पौंड के 54 मजदूर जिस बकाये की बात कर रहे हैं, उसका भुगतान वर्तमान ट्रांसपोर्टर कैसे करेगा. मजदूरों को पहले काम शुरू करने में प्रबंधन को सहयोग करना चाहिए. जिस ट्रांसपोर्टर को छाई उठाव का कार्य आवंटित किया गया है, उसका एग्रीमेंट अभी तक नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

