नावाडीह. प्रखंड के चपरी, बनकटवा, नावाडीह, पोटसो, मंझली टांड़ आदि गांवों के शिव मंदिर परिसर में रविवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया. इस दौरान शिव भक्तों की कठोर साधना दिखी. कई भक्तों सहित डुमरी विधायक जयराम महतो ने 30 फीट ऊंचे खूंटे पर झूल कर भगवान शिव से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की.
भूमि लोटन करते हुए पहुंचे मंदिर
पर्व की शुरुआत शुक्रवार को स्नान कर संयोत के साथ हुई. शनिवार को दिन भर उपवास रख कर मंदिर परिसर में शिव आराधना की गयी. निकट के जलाशय में स्नान करने के बाद भूमि लोटन करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. दहकते अंगारों में नंगे पांव नृत्य किया. इसके बाद शिव भक्तों ने पीठ व बांह में लोहे के कील लगा कर 30 फीट ऊंचे खंभे में रस्सी के सहारे झूले. अनुष्ठान के दौरान महिलाएं अपने सिर पर पानी से भरा लौटा रख कर शिव व माता पार्वती की आराधना करती रही. मौके पर पंसस निर्मल महतो मुखिया देवेंद्र कुमार महतो, किरण देवी, उमेश कुमार महतो, झामुमो नेता वीरेंद्र कुमार महतो, जयलाल महतो, जानकी महतो, निर्मल महतो, अमृत महतो, चंद्रदेव महतो, हरखलाल महतो, चेतलाल महतो, श्यामलाल महतो, चमन महतो, जगदीश महतो सहित कई ग्रामीण थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है