Bokaro News : कथारा.
कथारा ओपी थाना पुलिस ने पिछले कई महीनों से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त आशिक रजा राय (21) को गुप्त सूचना पर गुरुवार की सुबह कथारा से गोमिया जाने वाले मुख्य सड़क से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया. उस पर ओपी कथारा गोमिया थाना कांड संख्या-74/25 दिनांक-25.8.2025 दफा 303(2)बीएनएस 2023 एवं 75/25 दिनांक 31.08.2025 दफा 303 (2)/317(2)/317(5)/3(5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज था. थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि गोमिया के साड़म भाट टोला का निवासी अभियुक्त आशिक रजा राय पर बाइक चोरी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस गश्ती दल ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस गश्ती दल में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ रवि चौरसिया, एएसआइ केएन पाठक सहित कई जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

