पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की नवोन्मेषी छात्र टीम को आइआइटी (आइएसएम) धनबाद में पांच और छह दिसंबर को आयोजित झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के आविष्कार ग्रैंड फिनाले में सांत्वना पुरस्कार मिला. टीम में अनमोल शुभम, प्रत्युष झा और प्रद्युम्न सिन्हा शामिल थे. इन्होंने बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिए स्मार्ट टीवी का तकनीकी समाधान प्रस्तुत किया था. स्कूल के प्राचार्य और गोमिया स्कूल सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने टीम का अभिनंदन किया और पदक व प्रमाण पत्र दिये.
प्राचार्य को मिला शिक्षक रत्न सम्मान
पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास को स्कूल लीडरशिप सेमिनार एंड अवार्ड्स 2025”””” (झारखंड चैप्टर) के 18 वें संस्करण में शिक्षक रत्न सम्मान मिला. दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में डीसी अजय नाथ झा सहित कई शिक्षाविद उपस्थित थे. श्री दास ने कहा कि यह सम्मान एक आशीर्वाद है, जो संकल्प को मजबूत करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

