बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड जाने वाली पाइप लाइन की मरम्मत मंगलवार को भी रैयतों एवं ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं की जा सकी. मरम्मत कार्य को लेकर बेरमो एसडीएम के निर्देश पर बतौर दंडाधिकारी मनरेगा के अभियंता घनश्याम रजक बोकारो थर्मल थाना व जिला से आये पुलिस जवानों के साथ पहुंचे. गोविंदपुर के रैयत व ग्रामीण उक्त स्थल पर पूर्व से ही बारिश में भींग कर जमा थे. पाइप लाइन के एएमसी का कार्य करने वाले संवेदक के कुछ मजदूर सुपरवाइजर के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि छह माह पूर्व उक्त पाइप लाइन के फटने से धान लगे खेतों में काफी मात्रा में छाई भर गया था. आज भी खेतों में छाई है और इसके कारण खेती करना संभव नहीं है. मामले को लेकर बेरमो सीओ प एसडीएम के नेतृत्व में कई दौर की वार्ता के बाद धान खेत से छाई निकालने, मुआवजा देने तथा कुछ रैयतों को एएमसी एवं कांटैक्ट में नियोजन देने पर सहमति बनने के बाद भी प्रबंधन ने इसे मानने से बाद में इंकार कर दिया. रैयतों ने कागजात भी दिखाये.
डीसी और एसडीएम को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
बाद में दंडाधिकारी ने कहा कि रैयतों व ग्रामीणों के साथ प्रबंधन की सकारात्मक वार्ता किये बिना मरम्मत कार्य करवाना संभव नहीं है. इसकी रिपोर्ट एसडीएम व डीसी को देंगे. मौके पर रैयतों में रीता देवी,अनिता देवी, रेखा देवी, उचित देवी, गीता देवी, जलेश्वर महतो, शंकर महतो, सुरेंद्र महतो, विनोद महतो, उषा देवी, नीलम देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, अभिमन्यु महतो, जितेंद्र महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

