राकेश वर्मा, बेरमो, इस वर्ष लगातार बारिश के कारण कोयला उत्पादन पर गहरा असर पड़ रहा है. कोल इंडिया अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रही है. कोल इंडिया की एकमात्र अनुषंगी कंपनी एनसीएल अभी तक अपने निर्धारित लक्ष्य के बराबर चल रही है. सीसीएल चालू वित्तीय वर्ष में अब तक (23 अगस्त 2025) के निर्धारित लक्ष्य से करीब 10 मिलियन टन पीछे चल रही है. मालूम हो कि कोल इंडिया का चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य 875.24 मिलियन टन है. 23 अगस्त तक 308.08 मिलियन टन उत्पादन करना था, लेकिन 267.62 मिलियन टन ही उत्पादन हुआ. यानि अपने लक्ष्य से कोल इंडिया अभी करीब 41 मिलियन टन पीछे चल रही है.
कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों को उत्पादन (23 अगस्त तक)
कंपनी लक्ष्य उत्पादनइसीएल 19.99 16.04
बीसीसीएल 18.00 13.12 सीसीएल 35.61 23.82एनसीएल 54.74 55.0डब्ल्यूसीएल 23.04 21.98
एसइसीएल 74.03 59.33एमसीएल 82.57 78.23एनइसी 0.10 0.10
कोल इंडिया के पास गत वर्ष से ज्यादा है स्टॉक
कोल इंडिया के पास चालू वित्तीय वर्ष के 23 अगस्त तक कुल 87.40 मिलियन टन का कोल स्टॉक है. जबकि गत वर्ष में इस अवधि तक 69.10 मिलियन टन था. कोल इंडिया ऑफटेक में पीछे चल रही है. चालू वित्तीय वर्ष के 23 अगस्त तक 357.82 मिलियन टन की जगह 286.99 मिलियन टन ऑफटेक किया गया है. 23 अगस्त तक 699.72 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया, जबकि लक्ष्य 773.67 मिलियन घन मीटर टन था.सीसीएल के विभिन्न एरिया का एक अप्रैल से 24 अगस्त तक हुई बारिश (एमएम में)
एरिया बारिश (वर्ष 2025) बारिश (वर्ष 2024)बीएंडके 2071 1485ढोरी 1467 1197गिरिडीह 840 438कथारा 1592 1235आम्रपाली एंड चंद्रगुप्त 2214 911
मगध एंड संघमित्रा 2332 834एनके 1677 667पिपरवार 1956 816रजहरा 1959 692
रजरप्पा 1588 1053अरगड्डा 1098 651बरका सयाल 1655 1133हजारीबाग 2519 1039
कुजू 2163 1496डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

