सीटीपीएस के नये परियोजना प्रधान सह वरीय महाप्रबंधक आरके अनुभवी ने सोमवार को पदभार संभाला. इससे पहले वह मेजिया थर्मल पावर प्लांट में थे. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां के रनिंग प्लांट से बेहतर उत्पादन प्राथमिकता है. यह प्लांट हमारा बेस है और सभी के सहयोग से इसे चलाया जायेगा. आने वाले समय में चंद्रपुरा में कई बदलाव होने वाले हैं. यहां 800 मेगावाट की दो यूनिटों वाला सुपर क्रिटिकल प्लांट बनना है. इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. इस प्लांट के निर्माण में सभी का सहयोग चाहिए. इसके अलावा भी कई निर्माण यहां होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ऐश पौंड से बंद छाई ढुलाई का काम चालू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
अधिकारियों और यूनियनों के प्रतिनिधियों ने दी बधाई
इधर, सीटीपीएस के कई वरीय अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अभियंताओं व कर्मियों और यूनियनों के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर बधाई दी. इसमें मुख्य महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय, डीजीएम राजीव कुमार, अमित कुमार, एचआर सेक्शन के आरके चौधरी, भू संपदा पदाधिकारी ए भोखावत, राजीव झा, सत्येंद्र कुमार, राजीव रंजन आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

