23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

Bokaro News : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने चंद्रपुरा प्रखंड में विधायक मद से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने रविवार को चंद्रपुरा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विधायक मद से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास किया. कमला माता मंदिर में पर्यटकों के लिए सामुदायिक भवन का शिलान्यास पुजारी ललन पांडेय, मोनू पांडेय, प्रशांत पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ कराया. विधायक ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया. कहा कि मंदिर के आसपास का क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहतर है. यहां का नजारा हरियाली से भरा है. इसके अलावा तुरियो पंचायत में पेवर ब्लाॅक (साढ़े तीन लाख रुपये), रांगामाटी दक्षिणी के झरनाडीह बस्ती में तोरण द्वार (तीन लाख रुपये), रांगामाटी में सामुदायिक भवन के समीप शौचालय (दो लाख रुपये), रांगामाटी पश्चिमी पंचायत के पश्चिम पल्ली पंडाल के समीप शेड (दो लाख रुपये) का शिलान्यास विधायक ने किया. मौके पर प्रभु दयाल सिंह, संतन सिंह, मंटू महथा, रोशन सिंह, श्रवण सिंह, रूपलाल गोप, मो सलीम, मंदिर के प्रेम कुमार, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, भागीरथ वर्मा, राजेश विश्वकर्मा, भूषण प्रसाद, भीम महतो, एचके हलदर, अखिलेश सिंह, योगेंद्र प्रसाद, घनश्याम महतो, सुरेश महतो, गोपाल पाठक, सचिन कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.

सिडनी से लौटने पर किया गया स्वागत

आस्ट्रेलिया के सिडनी में इंडस्ट्रियल ग्लोबल यूनियन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेकर रविवार को बेरमो विधायक ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पहुंचे. यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. विधायक ने कहा कि सम्मेलन में श्रमिकों की सुविधाओं व सुरक्षा बढ़ाने के दिशा में अपना सुझाव दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सुबोध सिंह पवार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, दिगंबर महतो, शिवनंदन चौहान, गणेश निषाद, भोलू खान, दीपक महतो, मेहताब खान, राजेश्वर सिंह, महफूज आलम, अरुणजय सिंह, परवेज अख्तर, मुरारी सिंह, जयराम सिह, प्रताप सिंह, मनोज ठाकुर, प्रदीप सिंह, अशोक अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, जयनाथ तांती, सुब्रतो गांगुली, मो कलीमुद्दीन, रामदेश राम, गौतम सेन गुप्ता, मो हसनैन, संतोष सिंह, श्रीकांत मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel