Bokaro News : गोमिया में श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरुवार को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के कल्याणक महोत्सव पर बैंकमोड़ में खीर वितरण किया गया. इस अवसर पर जैन मंदिर में नमोकार आराधना पाठ किया गया और सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान र भगवान महावीर के संदेश ‘ जीओ और जीने दो, विश्व शांति अहिंसा से होगी…’ आदि नारे लगाये गये. संजय जैन और मनोज जैन ने कहा कि महावीर जयंती जैन समाज के लिए आस्था और प्रेरणा का पर्व है. भगवान महावीर का संदेश ‘अहिंसा परमो धर्म:”””” केवल धार्मिक नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों की नींव है. मौके पर धर्मचंद जैन, मानिक चंद जैन, विजय कुमार जैन, राजेंद्र जैन, सुभाष जैन, सुरेश कुमार जैन, संजय जैन सेठी, अनिल जैन,मनोज जैन, राजेश जैन, राजीव जैन, शैलू गंगवाल, शैलेश जैन, सन्नी जैन, विमल जैन, मुकेश जैन, बिनोद जैन, शर्मिला जैन, नीरज जैन, रूबी सेठी, आशा देवी, रश्मि जैन, वर्षा जैन, तृप्ति जैन, ईशा जैन, प्रिवी जैन, प्रियंका जैन, आया जैन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है