फुसरो, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा की ओर से सोमवार को फुसरो में वॉकथन का आयोजन किया गया. स्वस्थ शरीर, सशक्त समाज : एक कदम स्वास्थ्य की ओर थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया. वॉकथन अग्रसेन भवन से शुरू होकर फुसरो बाजार होते हुए कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी पहुंचा. मौके पर सीआइएसएफ के सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, इंस्पेक्टर आरती सिंह, निकुंज कुमार सहित मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

