बोकारो थर्मल, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को बोकारो थर्मल स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से बात कर आवश्यक निर्देश दिये. कथारा–बोरिया पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर सीसीएल कथारा प्रबंधन द्वारा बनाये जा रहे इको पार्क का काम रोकने की मांग की. सांसद ने इस मामले को प्रबंधन के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

